भाजपा सांसद बालक नाथ ने ली अलवर की सुध
गरीबों का नारा बाबा बालक नाथ हमारा
भाजपा सांसद बालक नाथ ने ली अलवर की सुध
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर भाजपा के सांसद बाबा बालक नाथ ने बिजलीघर चौराहे पर गरीब लोगों को खाना वितरित किया। 230 लोगों ने बाबा बालक नाथ के नारे लगाए। जय हो बाबा बालक नाथ की इसमें संस्था के लोग चिंटू गुजर राहुल सैनी पंकज शर्मा आशीष गुप्ता मौजूद रहे।