पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस वृक्षारोपण किया गया
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में किया गया वृक्षारोपण
KTG समाचार से न्यूज़ रिपोर्टर
मंथन नागर (रतलाम )
(रावटी)* विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में टीम रावटी पर्यावरण सांस्कृतिक एवं ग्राम उत्थान संस्था द्वारा रावटी तहसील परिसर में एसडीएम मैडम श्री कामिनी जी ठाकुर एवं रावटी तहसीलदार मौसमी जी केवट और रावटी तहसील क्षेत्र समस्त पटवारी ग्राम पंचायत सचिव श्री रंजीत जी मकोडिया उपस्थित थे संस्था अध्यक्ष श्री अवधेश प्रताप सिंह जी राठौड़ रावटी सचिव श्री मुकेश जी बैरागी ओर संस्था की पूरी टीम ने पौधे लगाए श्रमदान किया एवं ट्री गार्ड लगाकर पौधों की सुरक्षा का प्रण लिया पूरी टीम पर्यावरण के प्रति संकल्पित है और सभी से सचिव मुकेश बैरागी द्वारा सभी देशवासियों से निवेदन है कि इस कोरोना काल में आपने अपनों को खोया है उनकी स्मृति
में आप एक पौधा अवश्य लगाएं पर्यावरण शुद्ध बना रहेगा और ऑक्सीजन मिलती रहेगी और पर्यावरण सांस्कृतिक ग्राम उत्थान संस्था मिलजुल कर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती है व निरंतर गांव में वृक्षारोपण वह कई सामाजिक कार्य कर रही है संस्था के सदस्यों में पर्यावरण को लेकर अपना कार्य करते हैं वृक्षारोपण करके इनकी देखभाल की जिम्मेदारी संस्था ही लेती है।