गारापुर चौकीइंचार्ज व टीम के अन्य सहयोगीयों द्वारा मिला वृद्ध महिला को न्याय।

गारापुर चौकीइंचार्ज व टीम के अन्य सहयोगीयों द्वारा मिला वृद्ध महिला को न्याय।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

चांदा- मामला चांदा -कोतवाली के गारापुर चौकी से सटे हुए गांव- सदरपुर का मामला है, एक वृद्ध विधवा महिला जिसका नाम धन्ना देवी है जिसकी उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष है जो मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और वह विगत कई दिनों से पारिवारिक समस्या को लेकर बहुत ही है परेशान थी ऐसे में ही गांव के प्रसिद्ध व्यक्ति जगदंबा प्रसाद प्रजापति उपरोक्त प्रकरण के बारे में पता चला उन्होंने उन्हीं के गांव के सटे हुए गांव- अमरूपुर के निवासी जो समाज सेवा का कार्य करते हैं अर्थात समाज से संबंधित कार्य करते हैं जिन्हें रूद्र समाजसेवी के नाम से जानते हैं जिनका नाम नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा है। 

उन्होंने तत्काल चांदा कोतवाली व गारवपुर चौकी इंचार्ज  उपरोक्त प्रकरण के बारे में अवगत कराया, अवगत कराने के मात्र 4 से 5 घंटे के अंदर -अंदर मामले को गंभीरता से लेते हुए गारवपुर चौकी इंचार्ज सहित पूरी टीम महिला को न्याय दिलाने का कार्य किया टीम का विवरण इस प्रकार है। 

सब इंस्पेक्टर - सुरेश पटेल, कांस्टेबल- विकास, हेड कांस्टेबल- रमापति, व महिला कांस्टेबल- दिव्या इत्यादि टीम के द्वारा एक विधवा वृद्ध महिला को न्याय प्रदान दिया गया। 

रूद्र समाजसेवी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने पुलिस टीम के सभी सदस्यों को आभार प्रकट किया।