विद्युत विभाग के एईएन ने साधी चुप्पी दिनदहाड़े ट्रांसफार्मर से तार डालकर चोरी
प्रार्थी के पक्ष में नामान्तकरण संख्या 115 दिनांक 29.11.1994 को दर्ज हो स्वीकार हो चुका है प्रार्थी स्थाई रूप से अलवर में निवास करता है
विद्युत विभाग के एईएन ने साधी चुप्पी दिनदहाड़े ट्रांसफार्मर से तार डालकर चोरी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ अलवर राजस्थान राजगढ़ क्यशुदा भूमि हाल खसरा नं. 403 / 0-33 ग्राम कारोठ तहसील राजगढ़ अलवर में स्थित है । जो भूमि प्रार्थी द्वारा उक्त भूमि के सम्पूर्ण हिस्से के काबिज रिकॉर्डेड खातेदार काश्तकार प्रभूदयाल सैनी पुत्र नारायण सैनी निवासी माली बास कारोठ तहसील राजगढ़ अलवर से जरिये रजिस्टर्ड बयनामा 21-10-1994 क्रय की गई थी । जिस रजिस्टर्ड बयनामें के आधार पर प्रार्थी के पक्ष में नामान्तकरण संख्या 115 दिनांक 29.11.1994 को दर्ज हो स्वीकार हो चुका है । इस प्रकार प्रार्थी उक्त भूमि का सद्भावी क्रेता है और बाद खरीद से स्वयं के स्वामित्व की उक्त भूमि पर काबिज होकर उपयोग में लेता चला आ रहा है । प्रार्थी स्थाई रूप से अलवर में निवास करता है और समय समय पर स्वयं की क्रयशुदा उक्त भूमि की देखरेख के लिए गाम कारोठ आता रहता है । जिसका बेजा लाभ उठाकर माह जनवरी 2022 में जीतू सैनी पुत्र श्री रामजीवन सैनी निवासी आम की वाल राजगढ़ अलवर द्वारा प्रार्थी की क्रयशुदा भूमि खसरा नं. 403 / 0.33 में जबरन अतिक्रमण कर दो दुकानों व चार दीवारी का निर्माण कर लिया गया । जिस अवैध रूप से निर्मित जायदाद में अब जीतू सैनी श्रीमान के विभाग से विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने की चेष्टा में हैं । जबकि उक्त संपत्ति बाबत सिविल न्यायालय राजगढ़ अलवर में वाद विचाराधीन है ।