श्री साईं मंदिर सेंट्रल ग्राउंड पर 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव आज से
श्री साईं मंदिर सेंट्रल ग्राउंड पर 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव आज से
देश में चहुंओर सुख शांति, समृद्धि एवं कोरोना जैसी भयावह बीमारी से मुक्ति की कामना व हमारी भारतीय संस्कृति को पुन: जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से धर्म प्रचारक रामायण रामलीला मंडल द्वारा 11 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है
देवास। देश में चहुंओर सुख शांति, समृद्धि एवं कोरोना जैसी भयावह बीमारी से मुक्ति की कामना व हमारी भारतीय संस्कृति को पुन: जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से धर्म प्रचारक रामायण रामलीला मंडल द्वारा 11 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। मण्डल के सदस्यों ने बताया कि जवाहर नगर स्थित श्री साईं मंदिर सेंट्रल ग्राउंड पर रामलीला महोत्सव का शुभारंभ 21 नवंबर से होने जा रहा है। श्री राम लीला 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 7.30 बजे से रात्रि 10 तक चलेगी। रामलीला में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनारस के कलाकार होंगे। जो सम्पूर्ण रामायण का सचित्र वर्णन करेंगे। कलाकारों द्वारा रामायण के मुख्य बिंदुओं पर विशेष व आकर्षक प्रस्तुति भी दी जाएगी। मण्डल ने शहर सहित जिले भर के समस्त श्रद्धालु जनों से महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।