शीघ्र ही हाटपीपल्या तहसील में लगेगी डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा
विधायक मनोज चौधरी ने की घोषणा, अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। अनुसूचित जाति वर्ग के नेता व समाजसेवियों का एक प्रतिनिधि मण्डल कैलाश प्रिय कलेशरिया के नेतृत्व में हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी से मिला। विस्तार से पूर्व शिक्षामंत्री दीपक जोशी द्वारा की गई घोषणा से अवगत कराया। विधायक चौधरी ने बाबा साहब अम्बेडकर के प्रति अपनी अपार सद्भावना व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना के लिए सभी प्रतिनिधि मण्डल से राय मुसायरा कर सबकी सहमति पर तहसील प्रांगण में भव्य प्रतिमा स्थापना की घोषणा की ओर हाटपीपल्या तहसीलदार से चर्चा कर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही इस आयोजन व स्थापना समिति का संयोजन करने के लिए मनीष सोलंकी ने कैलाश प्रिय कलेशरिया के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे संतोष पंचोली एवं पंकज सिंह धारू पहलवान, कमल अहिरवार ने इसका समर्थन किया। इस अवसर पर बाबूलाल रेकवाल, मनीष डांगी, एड. मदन चौहान, एड. कैलाश बागडिय़ा, एड. इंदरसिंह रलोती, रतनसिंह बागडिय़ा, केदार बागडिय़ा, लक्की पोरवाल, डॉ. दिलीप सिंह सिन्हा, विनोद चौहान, संजय रेकवाल, संजय सिंह रेकवाल, विजेन्द्र राणा, बाबू यादव पार्षद, सुरेश सिसोदिया, जितेन्द्र डिडवानी, महेन्द्र अस्तरे, राधे चौहान आदि ने विधायक श्री चौधरी के प्रति आभार मा