करेरा सोनचिरैया अभ्यारण हटाओ, किसानों की जमीन वापस दिलाओ : भारतीय किसान संघ एमपी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

एमपी राज्यपाल को 32 गांव के सरपंचों ने ज्ञापन सौंपा, आज तक सोन चिरैया दिखने को नहीं मिली सरकार ने सोनचिरैया के नाम पर हथिया ली है जमीन किसानों की जमीन लोटाओ, करेरा सोनचिरैया अभ्यारण हटाओ: भारतीय किसान संघ एमपी

करेरा सोनचिरैया अभ्यारण हटाओ, किसानों की जमीन वापस दिलाओ : भारतीय किसान संघ एमपी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
फोटो मेन चौराहे शीवपुरी, भारतीय किसान संघ

रिपोर्टर रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी"

आपकी बात, हमारा साथ"

करेरा सोनचिरैया अभ्यारण हटाओ, किसानों की जमीन वापस दिलाओ : भारतीय किसान संघ एमपी: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी 

एमपी राज्यपाल को 32 गांव के सरपंचों ने ज्ञापन सौंपा, आज तक सोन चिरैया दिखने को नहीं मिली सरकार ने सोनचिरैया के नाम पर हथिया ली है जमीन किसानों की जमीन लोटाओ, करेरा सोनचिरैया अभ्यारण हटाओ: भारतीय किसान संघ एमप

25 मार्च 2022 को भारतीय किसान संघ ने राज्यपाल को 32 गांव के सरपंचों ने मिलकर ज्ञापन दिया और कहां कि आज तक हमने इस अभ्यारण में सोन चिरैया नहीं देखी ना ही उसका कोई संरक्षण हो रहा है और ना ही यह जमीन वन विभाग की है यह जमीन भूस्वामी की है जो सोन चिरैया के नाम पर सरकार के कब्जे में है हम भूस्वामी ना तो इस पर कोई लोन ले सकते ना जमीन विक्रय कर सकते ना जमीन कर सकते यहां तक की मिट्टी भी नहीं उठा सकते और भू माफियाओं द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है और बड़ी तादाद में किसान संघ इकट्ठे हुए शिवपुरी मेन चौराहे पर जमकर नारेबाजी हुई और शांति पूर्वक अपना ज्ञापन दिया अपनी कई समस्याओं को व्यक्त करते हुए किसानों ने कहा हमने इससे पहले देश के प्रधानमंत्री को 28 फरवरी को अपना ज्ञापन दिया था परंतु उन्होंने कोई इस पर विचार नहीं किया अगर आगे भी यही रवैया रहा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे तथा गांवों के मुखियाओं सहित राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।