अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के द्वारा हाल ही बनी असि.कमाण्डेट पूनम गुप्ता का किया सम्मान: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी
हाल ही बनी असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता शिवपुरी की रहने वाली है जिन्होनें प्रदेश का नाम तो रोशन किया ही है साथ में शिवपुरी का भी नाम रोशन किया है आज उनका जगह - जगह स्वागत किया जा रहा है उसी बीच आज अग्रवाल फैंस क्लब ने उन्हें सम्मानित किया।
शिवपुरी- देश सेवा में अग्रणीय रूप से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में असि.कमाण्डेट के रूप में पदभार संभालकर अग्रवाल समाज को गौरान्व्वित कुं.पूनम गुप्ता का स्थानीय होटल वनस्थली परिसर में अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब शिवपुरी के द्वारा शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के अध्यक्ष विकास गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रकुल समाज का नाम रोशन करने वाली हमारी बहिन कुं.पूनम गुप्ता ने ना केवल अग्रवाल समाज बल्कि समस्त शिवपुरी अंचल और प्रदेश का नाम देश में गौरान्वित किया है, इस छोटी सी उम्र में बहिन पूनम गुप्ता ने अपनी लगनशीलता,कर्मठ और कठिन पश्रिम कर सीआरपीएफ बल में शामिल होकर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है जिससे अन्य युवतियां व महिलाऐं भी इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाऐंगी और इस प्रेरणा निश्चित रूप से भावी पीढ़ी का भविष्य उज्जवल होगा, इसका हमें पूर्ण विश्वास है।
इस दौरान सीआरपीएफ असि.कमाण्डेट के रूप में चयनित कुं.पूनम गुप्ता ने अपने अनुभवों को अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के बीच बांटा और युवाओं की इस टीम के द्वारा किए गए सम्मान से प्रभावित होकर समाजजनो का आभार भी जताया। यहां इस स्वागत समारोह में मौजूद अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा पूनम गुप्ता का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर विकास गोयल, राजेश गोयल रजत, रामेश्वर गुप्ता, अमन गुप्ता वनस्थली, अमन गोयल, अंकी गुप्ता, नितिन गुप्ता, रितिक गर्ग, मनीष गुप्ता, प्रांशुल अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल,, उमेश गुप्ता, आदर्श अग्रवाल आदि मौजूद रहे। हिमांशु अग्रवाल ने संचालन जबकि आभार अमन गुप्ता(वनस्थली होटल) बालों के द्वारा व्यक्त किया गया।