पेट्रोल - डीजल के बाद अब खाद्य तेल के भी दाम गिरे, मध्यप्रदेश में भी गिरे तेल के दाम, जाने कहां कितने दाम रहेगा खाने का तेल: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी एमपी
नई दिल्ली: खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि खाद्य तेल की कीमतों में काफी गिरावट आई है जिसमे एमपी में भी गिरावट देखने को मिली।
कितनी गिरी कीमतें?
पाम ऑयल (Palm oil) में इतनी गिरावट
दिल्ली में रिटेल मार्केट में पाम ऑयल- 6 रुपये प्रति लीटर
अलीगढ़ में पाम ऑयल- 18 रुपये प्रति लीटर
मेघालय में पाम ऑयल- 10 रुपये प्रति लीटर
तमिलनाडु में पाम ऑयल- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर
नारियल तेल (Coconut Oil) की कीमतों में इतनी गिरावट
दिल्ली में- 7 रुपये प्रति लीटर
मध्य प्रदेश में- 10 रुपये प्रति लीटर
मेघालय में- 10 रुपये प्रति लीटर
तमिलनाडु में- 10 रुपये प्रति लीटर
अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर
सोया ऑयल (Soybean Oil) के इतने गिरे दाम
दिल्ली में- 5 रुपये प्रति लीटर
लुधियाना और अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर
छत्तीसगढ़ में- 11 रुपये प्रति लीटर
महाराष्ट्र में- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर
सूरजमुखी के तेल (Sunflower Oil) की भी गिरी कीमतें
दिल्ली में- 10 रुपये प्रति लीटर
ओडिशा में- 5 रुपये प्रति लीटर
मेघालय में सबसे ज्यादा करीब 20 रुपये प्रति लीटर कीमत कम हुई.
गौरतलब है कि तेल की कीमतों में ये कमी 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच दर्ज की गई है.