Mp: बैराड़, जहां किसान खाद के लिए दर दर भटक रहा है वहीं भाईसाब 200 कट्टे धरे बैठे, भटनाबर, मशीन खराब है बोलकर बिना एंट्री के बांट रहे थे : रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

मध्यप्रदेश में किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहा है वही मामला शिवपुरी जिले के भटनागर गांव से आ रहा है उचित मूल्य की दुकान पर 200 कट्टे पाए गए मशीन खराब हो जाने की वजह बता कर कागजी इंट्री कर बांटे जा रहे थे जिसमे 50 कट्टे की एंट्री नहीं पाई गई, एसडीएम और तहसीलदार ने पहुंचकर मामले की जांच की और बैठकर खाद बटवाया

Mp: बैराड़, जहां किसान खाद के लिए दर दर भटक रहा है वहीं भाईसाब 200 कट्टे धरे बैठे, भटनाबर, मशीन खराब है बोलकर बिना एंट्री के बांट रहे थे : रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी
बैराड़,खाद बटबाते तहसील दार
Mp: बैराड़, जहां किसान खाद के लिए दर दर भटक रहा है वहीं भाईसाब 200 कट्टे धरे बैठे, भटनाबर, मशीन खराब है बोलकर बिना एंट्री के बांट रहे थे : रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

शिवपुरी: 

पोहरी एसडीएम अंकुर गुप्ता ने आज भटनावर में स्थित सहकारी संस्था का निरीक्षण किया जिसमें वहां पीओएस मशीन खराब पायी गयी व उसके बिना ही वितरण किया जा रहा था।

 इसके साथ ही कोई रिकॉर्ड मेन्टेन नही किया जा रहा था व बिना परमिट के ही खाद दिया जाना पाया गया। 

एसडीएम गुप्ता ने तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षण किया अब देखते हैं क्या कुछ पाया जाता है क्या कारवाही होटी है।

साथ ही निर्देश दिए हैं कि पीओएस मशीन के साथ ही खाद वितरण किया जाये।

बैराड़ नगर की प्राइवेट खाद दुकान श्रीराम खाद ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में 200 बोरी डीएपी खाद भरा हुआ मिला जिसको मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी एवं आरआई तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कृषि विकास अधिकारी की उपस्थिति में वितरित करवाया गया।

बैराड़, पोहरी किसान खाद के लिए कई दिनों से लाइन में खड़े होने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा नकली खाद लेने को मजबूर है उसी बीच ऐसी घटनाए सामने आ रही है। किसानों का आरोप है कि "खाद वितरण में धांधली हो रही है एक मामोली खाद वितरक 20-25 हजार तनख्वाह पाने वाले कर्मचारी के पास गाड़ी, घोड़े करोड़ों की संपत्ति कहां से आ जाती है हम तो खून - पसीना एक करके भी इतना नहीं जुटा पाते।" 

किसानों का यह भी कहना है कि जुताई - बुबाई के बाद फसल को टाइम पर खाद नहीं मिला तो फसल कमजोर होगी और फिर से हमे लागत तक नहीं मिलेगी क्यों कि किसान पहले से ही परेशान है सोयाबीन कि खेती की उपज पानी ने खराब कर दी जहां 4 कुंटल बीघा उपज निकलनी थी  बहा 1 कुंटल बीघा मिला है।