MP: CM शिवराज ने सरकारी कर्मचारियों को दीया दीपावली का गिफ्ट, 8% बढ़ाया वेतन भत्ता: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी, एमपी

मध्य प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले ही कर्मचारियों को तोहफा देकर सभी सरकारी कर्मचारियों को खुश कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8% बढ़ाया जाएगा.सभी सरकारी सेवकों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा.

MP: CM शिवराज ने सरकारी कर्मचारियों को दीया दीपावली का गिफ्ट, 8% बढ़ाया वेतन भत्ता: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी, एमपी
Cm shivraj

इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12% से बढ़कर 20% हो जाएगा. कोरोना काल में राज्य की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित होने से सरकारी सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित कर दी गई थी.

फरवरी में होगा लंबित वेतन का भुगतान

राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि इस लंबित वेतनवृद्धि का 50% नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्तूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा.वहीं लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50% राशि, मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ भुगतान की जाएगा.