सिंगरौली में सड़क हादसा- कोयला ट्रेलर की टक्कर से 14 वर्षीय बालक की मौत, पिता घायल
सिंगरौली में सड़क हादसा- कोयला ट्रेलर की टक्कर से 14 वर्षीय बालक की मौत, पिता घायल

सिंगरौली में सड़क हादसा- कोयला ट्रेलर की टक्कर से 14 वर्षीय बालक की मौत, पिता घायल
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, आठ घण्टे बाद सड़क से उठाया गया शव
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। जिले के बरगवां मार्ग पर सोमवार सुबह 7 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। कोयले से भरे एक ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में 14 वर्षीय आर्यन शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता राजेश कुमार शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों का आक्रोश
दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इसके चलते सीधी-सिंगरौली मार्ग कई घंटे तक अवरुद्ध रहा। स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।बरगवां थाना प्रभारी मोहम्मद समीर ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात संभालने की कोशिश की। दुर्घटना के बाद कोयला लदा ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।प्रशासन ग्रामीणों और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है। बैढ़न से बरगवां और सीधी जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है। कई घंटों तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा और पुलिस समझाइस देती रही।
आठ घंटे बाद उठा शव
जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग की लगातार समझाईस के बाद घटना के आठ घंटे बाद परिजनों द्वारा सड़क से शव को उठाया गया तथा अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन के द्वारा चार लाख का चेक दिया गया है तथा डेढ लाख रूपये नगद प्रदान किया गया है। परिजनों की मांग थी कि इस तरह के सड़क हादसों की पुनरावृत्ति दोबारा न हो इस हेतु ठोस कार्यवाही की जाये तथा कन्वाय सिस्टम का पालन नहीं किया गया उसमें दोषियों को सस्पेंड किया जाये। इन मांगों पर विचार करने की बात कही गयी है।