मध्य प्रदेश: स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषित की अबकास तिथि, अब देखें बच्चों को कितनी मिलेगी छुट्टियां: KTG समाचार

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश तिथियां जारी की है जिसके तहत बच्चों को कब और कितनी छुट्टी मिलेगी यह तय किया गया है

मध्य प्रदेश:  स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषित की अबकास तिथि, अब देखें बच्चों को कितनी मिलेगी छुट्टियां: KTG समाचार
Holiday tag

(रिंकू शर्मा KTG समाचार शिवपुरी MP)

स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए दशहरा दीपावली, शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथियों की घोषणा कर दी है, जिसमें दशहरा अवकाश 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक वही दीपावली अवकाश 02 नवंबर से 06 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश, 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक और ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई 2022 से 16 जून 2022 तक घोषित किया है।