बैराड़ बस स्टेंड सौचालय की हालत गंभीर, यात्री हो रहे हैं परेशान, पड़ोसी बदबू से परेशान।
प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां।
बैराड़: बस स्टेंड सौचालय की हालत गंभीर, यात्री हो रहे हैं परेशान, पड़ोसी बदबू से परेशान।
प्रधान मंत्री स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां।
कचरा गाड़ी में स्वच्छ भारत की आवाज लगाने से अगर स्वच्छता आ गई होती तो कचरा गाड़ी को गली गली जाने की वजह नगर परिषद में ही बजाया जा सकता था। लाखों रुपए की लागत से बना बैराड़ बस स्टैंड का शौचालय की हालत आज किसी से छुपी नहीं है जिसे आप स्वम् जाकर देख सकते हैं। उस भयानक गंदगी और बदबू को हम बयां नहीं कर सकते। जिससे राहगीर तो शौचालय के लिए परेशान हो ही रहे हैं साथ ही पड़ोसी दुकान वाले बदबू से परेशान हो रहे हैं। भयंकर गंदगी और बदबू बीमारियों को आमंत्रण दे रही है परंतु जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे।
बैराड बस स्टैंड निवासी बीरू राजौरिया सहित छोटू नामदेव एवम सिद्दम धकड ने बताया कि इस गंदगी की ख़बर हम सीएमओ महेश जाटव को दे चुके हैं परंतु काफी दिनों से उनकी कोई प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दी ना ही उन्होंने कोई जिम्मेदारी से इस समस्या को समझा।