स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर में निकाली यात्रा; गार्ड ऑफ ऑनर देना भूले अफसर
झंडावंदन के बाद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है, जबकि इस वर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। इसके कारण मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तिरंगे को सलामी नहीं दी जा सकी
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
सोनकच्छ में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। यहां सार्वजनिक झंडावंदन कार्यक्रम अनाज मंडी में किया गया। झंडावंदन पश्चात शहीद परिवार का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम से पूर्व नगर में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के जुनून के साथ एक प्रभातफेरी निकाली। जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अनाज मंडी प्रांगण में पहुंची।
झंडावंदन के बाद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है, जबकि इस वर्ष प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। इसके कारण मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तिरंगे को सलामी नहीं दी जा सकी। यह लगातार दूसरा वर्ष जब मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तिरंगे को सलामी नहीं दी जा सकी। शहीदों के परिजनों को सम्मान देने के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
एसडीएम कार्यालय व उप जेल में एसडीएम संदीप शिवा, पुलिस थाने पर टीआई श्यामचंद शर्मा सहित अन्य विभागों में विभाग प्रमुख द्वारा झंडावंदन किया गया।