थाना अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

थाना अधिकारी गौरव प्रधान के नेतृत्व की टीम ने 4 माह से चल रहे फेरारी मुजरिम को दवोचा

थाना अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शाहजहॉंपुर अलवर

थाना अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

शाहजहांपुर अलवर राजस्थान स्थानीय थाना पुलिस ने हाइवे से होकर संचालित दूध टैंकरो से दूध की चोरी व हेराफेरी करने वाले गिरोह के चार माह से फरार मुय आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार किया है । थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार नीमराना थाना क्षेत्र के काठ का माजरी निवासी अमित कुमार बडसरा 32 पुत्र निहाल सिंह व उत्तरप्रदेश के अबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के मढवरपुर निवासी प्रवेश कुमार 26 पुत्र दीप नारायण गोस्वामी हाल माजरा काठ किराये के मकान मे रहने वाले को दूध डेयरी के साथ धोखा कर टैंकर से दूध चोरी कर पानी मिलाने सहित के मामले मे गत चार माह से फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार नीमराना तात्कालीन थानाधिकारी गौरव प्रधान के नेतृत्व मे पुलिस जाब्ता द्वारा 9 मार्च 21 को नीमराना यूनिचार्म कंपनी के पीछे एक खेत मे बनी कैंटीन के पास एक दूध का टैंकर खडा दिखाई दिया था । टैंकर के ढक्कन पर लगी सील टूटी पाई । वहां एक बड़ी पानी की भरी टंकी पांच प्लास्टिक के ड्रम जिनमे दूध भरा हुआ व एक छोटा जरनेटर लगा हुआ पाया था । दूध महसाना जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ लि . रेनवाल चिलिंग सैंटर से भर कर मानेसर की बिल्टी मे दूध का वजन 20 हजार छह सो अस्सी लीटर को जब्त किया था । मामले मे उक्त आरोपित गत चार माह से फरार चल रहे थे को पुलिस दल ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया ।