वध करने की नियत से ले जा रहे थे पशुओं को, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पशु क्रूरता को लेकर की गई कार्रवाई
KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड
पलामू जिले के छतरपुर पुलिस में सोमवार देर रात वध करने की नियत से ले जा रहे हैं पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी छतरपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सोमवार दिनांक 21.06.21 को समय करीब 11.00 बजे रात्रि छत्तरपुर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से पशु को वध करने के उदेश्य से थाना गडहनी जिला भोजपुर (बिहार) से दुसरे राज्य में ले जा रहे मवेशी गाड़ी जिसका गाड़ी सं० WB23E 7994 को विशेष गश्ती दल के द्वारा गाड़ी को चेक किया गया।
चेक करने के दौरान जब तिरपाल को हटाने के बाद देखा गया कि क्रुरता पुर्वक मवेशी को ट्रक में लोड कर ले जा रहे हैं। इस सबंध में दस्तावेज मांग किया गया परंतु जानवर से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। एक राज्य से दुसरे राज्य में अवैध रूप से मवेशी तस्करी कर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त (1) ट्रक सं 0 WB23E 7994 के मालीक (2) मवेशी तसकर असगर अली पिता-स्व० कुदूस अंसारी ग्राम-बडउरा, थाना- गडहनी जिला-भोजपुर,(3) मवेशी तस्कर मंटू सिह, 4. ट्रक सं o WB23E 7994 के चालक सहमेर आलम (उम्र 32 वर्ष) पिता स्व० कुदूस अंसारी ग्राम -बडउरा थाना-गडहनी जिला-भोजपुर, 5. ट्रक सं० WB23E 7994 के खलासी महेश यादव पिता-भगवान सिह ग्राम -शिवपुर थाना-गडहनी जिला-भोजपुर के विरूद्ध छत्तरपुर थाना कांड सं० 111/21 दिनांक 21.06.2021 कांड दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।