श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने लोकार्पण के साथ फीता काटकर बैंक का उद्घाटन किया

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किसानों के लिये नई ब्रांच मालाखेड़ा में खुलवाने की घोषणा की

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने लोकार्पण के साथ फीता काटकर बैंक का उद्घाटन किया
अलवर राजस्थान

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने लोकार्पण के साथ फीता काटकर बैंक का उद्घाटन किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर मोती डूंगरी के समीप दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का लोकार्पण श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली द्वारा किया गया सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शहर के स्कीम एक में संचालित थी जहां सुविधाओं का अभाव होने के कारण बैंक की जगह को स्थानांतरित कर मोती डूंगरी स्थित क्रय विक्रय केंद्र पर कर दिया गया जिसके बाद यहां उपभोक्ताओं और किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने लोकार्पण के साथ फीता काटकर बैंक का उद्घाटन किया जहां बैंक के निदेशक रामस्वरूप सिंधु द्वारा उनका माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे निदेशक रामस्वरूप सिंधु ने बताया कि पुराने भवन की जर्जर अवस्था और बुजुर्गों को बेसमेंट में उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ता था ऐसे में खुली और हवादार जगह मिलने पर उपभोक्ताओं को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।