कुपोषण छोड पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’

कुपोषण छोड पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’

कुपोषण छोड पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’

चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह आयोजन का शुभारंभ

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूँगरपुर।सम्पूर्ण जिले में पोषण अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार देते हुए पोषण को जन आंनदोलन बनानें एवं समुदाय की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी हित ग्राहीयों के साथ अभिसरण करते हुए हर वर्ष कि भाति इस वर्ष भी बुधवार को राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार पोषण माह का आयोजन किया गया है। उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग कमला परमार ने बताया कि पोषण माह के दौरान राज्य स्तर से प्राप्त कलैण्डर अनुरूप संबधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण सितम्बर माह मे आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले कि समस्त परियोजनाओं मे पोषण माह का आयोजन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगनी, सहायीका, एएनएम द्वारा रेली के साथ पोषण माह का शुभारंभ कोविड-19 की गाईड लाईन को ध्यान मे रखते हुए किया गया।