जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी को वृक्षारोपण करके किया याद
जनसंघ के संस्थापक मुखर्जी को वृक्षारोपण करके किया याद
महिला मोर्चा ने लगाए पौधे,सभापति ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा बोया गया पौधा आज बना वट वृक्ष
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं.दीन दयाल उपाध्याय ने जनसंघ के रूप में जो पौध लगाया था, वह अब भाजपा के रूप में वटवृक्ष बन चुका है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह इस धरोहर को और पल्लवित पुष्पित करे ये बात बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर वार्ड 33 में पौधरोपण करते हुए नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कही। बुधवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर महिला मोर्चा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित गया। नगरपरिषद के वार्ड 33 में आयोजित कार्य्रकम में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या,नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ,उपसभापति सुदर्शन जैन,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापत सहित वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में कार्य्रकम डूंगरपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वार्ड में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडया ने कहा कि देश में सुख अमन, चैन, शांति एवं विकास के विकल्प के रूप में सिर्फ भाजपा ही है,आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी केवल भाजपा ही जो जनसंघ के संस्थापक सदस्यों के बताये गए मार्ग पर चलकर आमजन में देशहित का भाव को जगा रही है वही महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापत ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक व भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आजाद भारत के प्रथम राजनेता थे जिन्होंने कश्मीर के लिए अपने प्राणों की आहुति दी आज उन्ही के याद में महिला मोर्चा द्वारा वृक्षारोपण कर उन्हें विनम्र श्रदांजलि दी गयी। कार्य्रकम में समाजसेवी मांगीलाल प्रजापत, पार्षद हिना जोशी, भावना राव , महिला मोर्चा कुसुमलता दोशी, रचना जैन, कश्मीरा जैन, ममता चित्तौड़ा, अचला वसीटा, नीलम पहाड़, कविता मखीजा, टीना चौहान, नीता भारती, श्रेया जोशी, सुगंधा जोशी, प्रेमलता उपाध्याय, शकुंतला, पुष्पा, लक्ष्मी भाटी आदि मौजूद रहे।