मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 प्रेक्षक 187-इसौली वि0स0निर्वा0 क्षेत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मण्डी परिसर अमहट का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु मा0 प्रेक्षक 187-इसौली वि0स0निर्वा0 क्षेत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मण्डी परिसर अमहट का निरीक्षण कर लिया गया जायजा।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- 08 मार्च/10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु 187-इसौली विधान सभा क्षेत्र मा0 प्रेक्षक एस0 सत्यनारायण(आई0ए0एस0), जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा नवीन मंडी परिसर अमहट में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु लगे केन्द्रीय सुरक्षा बलों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों व कम्प्यूटर कक्ष का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। 

 मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के बैठने हेतु बनाये गए स्थल पर उपस्थित प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की गई। मतगणना के लिए विधान सभावार पृथक-पृथक रूप से बनाये जा रहे मतगणना पंडाल/हॉल में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रत्येक पंडाल में मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी हेतु एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम मशीनों को लाने-ले जाने के मार्ग पर भी वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से सुरक्षित रूप में मतगणना हॉल में संबंधित टेबल तक लाने-ले जाने हेतु भी बैरिकेटिंग कर सुरक्षा के साथ व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही हैं। संबंधित प्रत्याशियों के एजेन्टों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार से की जायें कि वह टेबलों पर होने वाली मतगणना को सुगमता के साथ देख सकें। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईवीएम मशीनों को लाने ले जाने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायें। 

 मतगणना के दिवस आने वाले प्रत्याशियों/मतगणना एजेन्टों तथा मतगणना कार्मिकों के लिए पृथक-पृथक पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक एन्ट्री प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जायें।