हाउसिंग बोर्ड सेक्टर पांच में एक सुने मकान को चोरो ने बनाया अपना निशाना, अलमारी में रखे पर्स से 5 हजार रुपये की चोरी

हाउसिंग बोर्ड सेक्टर पांच में एक सुने मकान को चोरो ने बनाया अपना निशाना, अलमारी में रखे पर्स से 5 हजार रुपये की चोरी

हाउसिंग बोर्ड सेक्टर पांच में एक सुने मकान को चोरो ने बनाया अपना निशाना, अलमारी में रखे पर्स से 5 हजार रुपये की चोरी

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। शहर के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर पांच स्थित एक सुने मकान को चोरो ने अपना निशाना बनाया। चोरो ने अलमारी में रखे पर्स से करीब 5 हजार रुपये की चोरी की। जानकारी के अनुसार रोहनवाडा निवासी लालशंकर पुत्र नारायण कलासुआ अपनी पत्नी पार्वती कलासुआ अपने पुत्र किशना के साथ हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5 में मंजुला पत्नी अशोक कुमार श्रीमाली के घर पर किराए पर रह रहे थे। एक दिन पूर्व अपने लालशंकर कलासुआ अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारों के यहां बैठक पर गया था। गुरुवार देर शाम को लालशंकर का पुत्र किशना अपने किराए के घर पहुचा तो देखा कि घर का मुख्य गेट का व अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ पाया गया। अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के रखे अपनी माँ के पर्स में रखे करीब पांच हजार रुपए कैश गायब मिले। किशना कलासुआ ने घर पर चोरी होने की सूचना अपने माता पिता व कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुच कर तफ्तीश शुरू कर दी।

लोहे के पेटी पर ताला नहीं होने से चोरी होने बचे जेवरात

लालशंकर कलासुआ ने बताया कि ताला तोड़कर के घर के अंदर दाखिल हुए चोरो ने अलमारी का सारा सामान बिखेर कर पर्स में रखे करीब पांच हजार रुपये ही अपने साथ ले जा पाए। वही कमरे में रखी एक लोहे के पेटी में रखे जेवरात को हाथ भी नही लगाया। लालशंकर कलासुआ ने बताया कि लोहे की पेटी में पत्नी पार्वती के जेवरात रखे हुए थे। लेकिन लोहे के पेटी पर ताला लगा नहीं होने से चोरो ने लोहे की पेटी को हाथ तक नही लगाया। जिससे घर मे बड़ी चोरी होने से टल गई।