ग्राम बोरपड़ावा के सचिव, सरपंच एवं मंत्री ने किया करोड़ों का भ्रष्टाचार, ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिले की उदयनगर तहसील के ग्राम बोरपड़ावा के सहायक सचिव, सरपंच एवं मंत्री द्वारा करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणजनों ने मंगलवार को जनजाति विकास मंच के जिला संयोजक मुकेश वास्केल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि मेढ बंदी, पौधारोपण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर्थिक सहायता राशि सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायक सचिव, सरपंच एवं मंत्री द्वारा करोड़ों रुपए का घपला किया गया। ग्रामीणों ने इस संबंध में जब सहायक सचिव व मंत्री से चर्चा की तो इनके द्वारा ग्रामीणों को धमकी देकर अभद्र व्यवहार किया गया। ग्रामीणों बताया कि यह भ्रष्टाचार तीन से चार सालों से चल रहा है। इन्होंने अपनी सम्पत्ति आय से अधिक कर ली है। यदि इनके घरों में लोकायुक्त का छापा पड़े तो कई राज खुल सकते है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि सरपंच, सहायक सचिव व मंत्री को बर्खाश्त कर जाँच कराई जाए। इस अवसर पर मानसिंह रतन, रतन गुमान, अर्जुन बद्री, कन्हैया बापू, तेरसिंह बद्री, छोगालाल मडिय़ा, इंदर पूरण, सजन कलम सिंह, नानूराम बालू, कुं. सिंह, मोहन सिंह, जामसिंह नथ्थू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।