दोवड़ा पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों के साथ हुई लूट का किया खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त बाइक की जब्त

दोवड़ा पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों के साथ हुई लूट का किया खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त बाइक की जब्त

दोवड़ा पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों के साथ हुई लूट का किया खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त बाइक की जब्त

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।दोवड़ा पुलिस ने 5 दिन पूर्व फाइनेंस कर्मियों के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए बुधवार को 3 अभियुक्त व वारदात में प्रयुक्त होने वाली बाइक को किया जब्त। थानाधिकारी गजसिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप सिंह राणावत पुत्र चावण्ड सिंह राणावत और हरफूल जाट पुत्र रामेश्वर जाट निवासी चला णीय तहसील शाहपुरा जिला भीलवाड़ा ने 23 जुलाई को थाना में लिखित रिपोर्ट पेश बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी की शाखा डूंगरपुर बी में कार्यरत हु। दिनाक 23 जुलाई को दोपहर 2.45 बजे के आस पास फिल्ड कलेक्शन का कार्य ग्राम पगारा में इंद्रा पत्नी गणेश के घर थे। इस दौरान दो बाइक पे लगभग 8 अज्ञात व्यक्तियों ने आकर अचनाक हमसे मारपीट की और लूटपाट की कोशिश की। हमने पूरे बचाव की कोशिश की लेकिन फिर भी मेरे पर्स में रखे लगभग 10 हजार रुपये की राशि मय बपर्स में रखे जरूरी कागज आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस व मोबाइल फोन छीन कर ले गए ली रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर पगारा के पास जंगल मे कच्चे मार्ग से ईश्वर पुत्र गणेश अहारी मीणा उम्र 21 साल निवासी पगारा,राहुल पुत्र पारचंद मीणा उम्र 20 साल निवासी सुलई पगारा तथा भेरा पुत्र मणीलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी दोवड़ा पुलिस थाना दोवड़ा को मय वारदात में प्रयुक्त बाइक के साथ डिटेन किया जाकर मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की तो उन्होंने अपने साथियों के साथ उक्त लूट की घटना करना स्वीकार किया। जिस पर हर तीनों बापर्दा गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाईक को जब्त कर प्रकरण में अग्रिम अनुसन्धान जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में एएसआईतेज सिंह,कानि पुष्पेंद्रसिंह,माधव सिंह,खुशपाल सिंह मौजूद थे।