देवास नगर निगम का फिर चला बुल्डोजर कई अवैध मकान तोड़े
नगर निगम की बिना अनुमति के फ्रंट पर एमओएस की जगह नहीं छोड़कर अवैध रूप से निर्माण कर लिए थे। जिन्हें नगर निगम अमले द्वारा जेसीबी की सहायता से हटाया गया
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास में एबी रोड और रामचंद्र नगर में नगर निगम द्वारा करीब आधा दर्जन से अधिक जगह पर कार्रवाई की गई, जिसमें लोगों ने नगर निगम की बिना अनुमति के फ्रंट पर एमओएस की जगह नहीं छोड़कर अवैध रूप से निर्माण कर लिए थे। जिन्हें नगर निगम अमले द्वारा जेसीबी की सहायता से हटाया गया।
बालगढ़ रोड़ कालोनी की जगह पर अवैध रुप से दुकानों का निर्माण कर लिया गया था, जिसकी भी शटर निगम अमले द्वारा तोड़ दी गई है। शहर में ऐसे कई अवैध निर्माण है जो अनुमति से विपरीत बने हुए हैं।
नगर निगम के अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि शासन के निर्देश पर एबी रोड व रामचंद्र नगर में कार्रवाई की है। बालगढ़ रोड़ पर अगेंस्ट परमिशन के दुकानें बना रखी है, जिसपर कार्रवाई की गई।एक अवैध रूप से बने मकान का हिस्सा भी तोड़ा गया है। मकानों के सामने कंपाउंडर,फं्रट व एमओएस 30 प्रतिशत छोड़कर अवैध निर्माण के बने हैं ऐसे मकानों पर कार्रवाई की गई व कंपाउंडिंग चार्ज भरने को लेकर हिदायत दी है