कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक ,सीएम हेल्प लाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का अभियान चला कर जल्द निराकरण किया जाए- कलेक्टर श्री शुक्ला
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को तैयारियों को दिये निर्देश
कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक
सीएम हेल्प लाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का अभियान चला कर जल्द निराकरण किया जाए- कलेक्टर श्री शुक्ला
गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को तैयारियों को दिये निर्देश
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। 19 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक और गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एएसपी श्री मनजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी तरेटिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समरोह के आयोजन के संबंध में शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। सभी अधिकारी गणतंत्र दिवस पर अपने विभागीय शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहरण व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल पर मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को तैयारियों के सम्बध में निर्देश दिए।कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में राज्य शासन द्वारा दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को शामिल न करें।
बैठक में बताया गया कि 26 जनवरी 2022(गणतंत्र दिवस) मुख्य समारोह परेड ग्राउण्ड में सुबह 09 बजे से होगा। इसके पूर्व सभी विभागों के कार्यालयों में सुबह 08 बजे झण्डा वंदन होगा। मुख्य समारोह में विभागों द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि मुख्य सामारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। 26 जनवरी को जिले के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम उपस्थित रहेगी तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है। 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 09 परेड ग्राउण्ड में होगी।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों त्वरित निराकरण करें-कलेक्टर
कलेक्टर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जिन विभागों में अधिक शिकायतें लम्बित है वह विभाग अभियान चलाकर शिकायतों का निराकरण करें तथा व्यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ता से मिलकर संतुष्टी पूर्वक शिकायतों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में 100 और 300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये। समाधान ऑनलाईन में 100 और 300 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। सीपी ग्राम पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का निराकरण करें।