नेहरू युवा केंद्र देवास ने किया युवा संसद का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र देवास ने किया युवा संसद का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र देवास ने किया युवा संसद का आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । नेहरू युवा केंद्र संगठन मध्य प्रदेश के उपनिदेशक श्री अरविन्द श्रीधर ने बताया कि ‘’आजादी के अमृत महोत्सव’’ वर्ष में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर युवा संसद का आयोजन राष्ट्र व्यापी तय स्तर पर किया जा रहा है। राष्ट्र निर्माण जैसे व्यापक विषय पर युवा क्या सोचते हैं? इसके प्रकटीकरण का माध्यम है राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन। युवा संसद केवल प्रतियोगिता नहीं है, भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, हमारी संसदीय शासन प्रणाली को समझने का एक शानदार प्रयास है।
नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से जहां ग्रामीण अंचल के युवा इससे जुड़े, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए सामने आए। इस दौरान युवाओं द्वारा व्यक्त विचारों की परिपक्वता और उनके चिंतन से यह स्पष्ट ध्वनित हुआ कि युवा राष्ट्रीय सरोकारों से न केवल परिचित हैं अपितु निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तत्पर भी हैं। वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित इस प्रतियोगिता में इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा और देवास के 100 से अधिक युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
नेहरू युवा केंद्र संगठन मध्य प्रदेश के उपनिदेशक श्री अरविन्द श्रीधर ने बताया कि देशभर के 150 नोडल केन्द्रों के माध्यम से 625 से अधिक जिलों के युवा इस विचार मंथन प्रक्रिया का हिस्सा बन रहे हैं। प्रत्येक जिले से चयनित 2-2 प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे, जबकि राज्य स्तर से चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा संसद में अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
देवास नोडल केंद्र द्वारा आयोजित युवा संसद में आगर मालवा से दयाराम मेघवाल एवं गोपाल कारपेंटर उज्जैन से चित्रांशी गुप्ता एवं हर्ष थानी शाजापुर से राजेंद्र सिंह चावड़ा एवं प्रीति चंद्रपाल इंदौर से हर्षिता दवे एवं सुरभि दुबे एवं देवास से स्पर्श श्रीवास्तव एवं अक्षिता का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया गया है। निर्णायक मंडल में प्रोफ़े. सीमा सोनी, डॉ विजय वर्मा, श्री अनिरुद्ध भार्गव (पत्रकार, उज्जैन) श्री अरविंद त्रिवेदी (दूरदर्शन प्रस्तोता) एवं श्री शशिकांत यादव (राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि) सम्मिलित थे।