बैंक मैनेजर का बेटा साइकल चोरी में धराया
बैंक मैनेजर का बेटा साइकल चोरी में धराया अलका पूरी का रहने वाला
बैंक मैनेजर का बेटा साइकल चोरी में धराया
KTG समाचार शेखर परमार उज्जैन मध्यप्रदेश
अलकापुरी में रहने वाला आदित्य झा पिता हेमंत झा सेठी नगर अलकापुरी आसपास क्षेत्र में साइकिल चोरी करता था और आगर रोड स्थित एक युवक को ₹500 में बेच देता था माधव नगर पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार किया है और उसे कुछ मंदबुद्धि बताया जा रहा है,, परंतु जिस तरह से साइकिल चोरी करना और उसे व्यवस्थित रूप से बेच देना मंदबुद्धि होने पर प्रश्नचिन्ह लगाता है