राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर में अप्रेन्टिस मेले का 29 मार्च को होगा आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 26 मार्च/प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरूण कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा 04 मार्च, 2022 के अनुपालन में 29 मार्च, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पयागीपुर सुलतानपुर में अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया जायेगा। समस्त व्यवसाय के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण आयु-18 से 28 वर्ष के समस्त ऐसे प्रशिक्षार्थी जो अप्रेन्टिस टेªनिंग करने के इच्छुक हों, वे अपना अप्रेन्टिस रजिस्ट्रेशन भारत सरकार के वेबपोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर कराना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें 29 मार्च, 2022 को होने वाले अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित किया जा सके। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें।
उन्होंने समस्त अभ्यर्थी संस्थान परिसर में कोविड-19 के अन्तर्गत निहित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें एवं साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी करें। किसी भी अभ्यर्थी को मास्क के बिना साक्षात्कार में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।