आखिर क्यों बन गया लावारिस मॉल गोदाम मार्ग
आखिर क्यों बन गया लावारिस
आखिर क्यों बन गया लावारिस मॉल गोदाम मार्ग?
जी हा में बात कर रहा हू महू शहर में स्थित मॉल गोदाम मार्ग की, ओर हा लावारिस शब्द इसीलिए बोला गया है की,इस रोड पर कोई ध्यान नहीं दे रहा न तो महू केंट को कुछ पड़ी और नाही रेलवे के अधिकारियों को,हालत इतनी ज्यादा गंभीर है की, यदि कोई इमर्जेंसी होजाए जैसे यदि कोई गर्भवती महिला यहां से गुज़र जाय या कोई हार्ट पेशेंट यह से गुज़र जाय तोह इस रोड की वजह से भगवान न करे की उन्हें अपनी ओर कोख में पल रहे बच्चे की जिंदगी से हाथ धोना पढ़ सकता है। क्योंकि एक मात्र रास्ता है जो रहवासी कॉलोनी जैसे खान कॉलोनी,कंचन विहार कॉलोनी,गुलाब नगर आदि तक ले जाता है।
इसमें कोन जिम्मेदार होगा?
के टी जी समाचार महू केंट बोर्ड से निवेदन करता है की,जल्द से जल्द इस रोड का निराकरण किया जाय यदि इसका कोई निराकरण नहीं होता है,तो घातक अघातक दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।
के टी जी समाचार
ब्यूरो चीफ
मुदस्सर खान महू
6263826822