महू शहर में धार्मिक स्थल से लगी शराब मदिरा दुकान आखिर कब यहां से दूर होगी

*महू शहर में धार्मिक स्थल से लगी शराब मदिरा दुकान

महू शहर में धार्मिक स्थल से लगी शराब मदिरा दुकान आखिर कब यहां से दूर होगी
मुदस्सर खान ब्यूरो चीफ इंदौर

आर्टिकल नंबर 04

महू शहर में धार्मिक स्थल से लगी शराब मदिरा दुकान आखिर कब यहां से दूर होगी?

लगातार पिछले 3 आर्टिकल्स में लिखा जाना के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।

क्या ऐसे ही धार्मिक स्थल से लगी शराब मदिरा दुकान चलते रहेगी

 

महू के होनहार अधिकारियों को आखिर क्या हो चुका है?

 

 

आखिर कब जागेंगे महू के होनहार अधिकारी?

मामला महू शहर में साई बाबा मंदिर ओर चक्की वाले बाबा मंदिर से लगी शराब मदिरा दुकान का है,

सवाल यह है की शराब और मदिरा दुकान यहां से हटा कर कहीं बाहरी क्षेत्र जैसे कोई ग्रामीण या महू शहर मंदिर के बाहर स्थानांतरण किया जाय।

क्योंकि श्रद्धालुओ का एक मात्र रास्ता है जो उन्हे मंदिर तक ले जाता है,इसमें भी शराब मदिरा दुकान रास्ते में पढ़ती है।

जिससे श्रद्धालुओ को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है जोकि बहुत चिंता जनक है,खास कर महिला श्रद्धालुओं के लिए।

शराबी अपनी हरकतों से बाज़ नही आते, महिला श्रद्धालुओ का भी इसी रास्ते से गुज़र बसर होता है।

 

ओर तो ओर ऐसा मामला छोटी कलाली का है,

मुक्ति धाम मार्ग से लगा हुआ है उस पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।।

 

मंदिर,मस्जिद,चर्च,गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर तो हटा जा चुके है उम्मीद है,

धार्मिक स्थलों के करीब लगे शराब मदिरा दुकान भी कही बाहरी क्षेत्र में जगह दी जाय जिससे श्रद्धालुओ को श्रद्धा भक्ति में कोई समस्या नहीं आय।।

 

जागो महू के होनहार अधिकारियों

 

के टी जी समाचार

ब्यूरो चीफ

मुदस्सर खान महू

6263826822