जिले में आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई ,कार्यवाही में 4700 लीटर महुआ लाहन एवं 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की
कार्यवाही में जप्त साम्रगी का बाजार मूल्य 04 लाख 92 रुपए
जिले में आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई ,कार्यवाही में 4700 लीटर महुआ लाहन एवं 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की
कार्यवाही में जप्त साम्रगी का बाजार मूल्य 04 लाख 92 रुपए
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को देखते हुए लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत व्रत खातेगांव कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 4700 लीटर महुआ लाहन एवं 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त साम्रगी का बाजार मूल्य 04 लाख 92 रुपए है।
कार्यवाही में प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, निधी शर्मा, विजय कुचेरिया, डी.पी सिंह, प्रेम यादव व्रत प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, राजाराम, बालकृष्ण, जायसवाल, गुरुदत्त वर्मा, विकास गौतम दीपक, आरक्षक नेहाल खत्री, निकिता परमार, नेहा परमार, सैनिक बल केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। फोटो संलग्न