मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृत्व एवं शिशु विभाग, उ0प्र0/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मा0 सांसद महोदया द्वारा छात्र/छात्राओं से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने की गयी अपील व जनपद के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, तहसीलों, ब्लाकों आदि में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया सफल आयोजन।

मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृत्व एवं शिशु विभाग, उ0प्र0/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 22 जुलाई/मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृत्व एवं शिशु विभाग, उ0प्र0/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण, श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मंत्री जी को पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में गार्ड आफ आनर दिया गया। तत्पश्चात मा0 राज्य मंत्री जी द्वारा सर्कस ग्राउण्ड, विवेक नगर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मा0 सांसद, सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी, मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर प्रवीन अग्रवाल सहित अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। 

 वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रभागीय निदेशक सा0वा0 वन प्रभाग आर0के0 त्रिपाठी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा मुख्य अतिथि/मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृत एवं शिशु विभाग, उ0प्र0/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण व विशिष्ट अतिथि मा0 सांसद महोदया का रूद्राक्ष का पौध भेंटकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मा0 विधान परिषद सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष व डीएफओ द्वारा मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सुलतानपुर को रूद्राक्ष का पौध भेंटकर स्वागत किया गया।      

              तत्पश्चात मा0 राज्य मंत्री जी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों, डीएम, एसपी, सीडीओ द्वारा माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। मा0 मंत्री जी के स्वागत में केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देते हुए मार्मिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय दूबेपुर की छात्राओं द्वारा राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। मा0 मंत्री जी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्ष बाल भण्डारे के अन्तर्गत स्कूली छात्राओं को आम के फलदार वृक्ष भेंट किये गये। 

            मुख्य अतिथि/मा0 मंत्री जी व विशिष्ट अतिथि/मा0 सांसद महोदया, मा0 विधान परिषद सदस्य, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुलतानपुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य द्वारा परिसर में स्थापित नवग्रह वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि मा0 मंत्री जी द्वारा नवग्रह वाटिका में पीपल, विशिष्ट अतिथि/मा0 सांसद महोदया द्वारा गूलर का पौध रोपित किया गया। ज्ञात हो कि नवग्रह वाटिका में आक, ढाक, खैर, लटजीरा, पीपल, गूलर, छयोकर, दूब, कुश पौधे रोपित किये जाते हैं। इसी प्रकार डीएम, एसपी, सीडीओ द्वारा नवग्रह वाटिका में एक-एक पौध रोपित किये गये। नवग्रह वाटिका में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली बेहद आकर्षक प्रतीत हो रही थी। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा सहित कई अन्य अधिकारियों, शिक्षकों, छात्र/छात्राओं द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।  

             उक्त जनपद स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा मंच को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि/मा0 मंत्री जी, विशिष्ट अतिथि/मा0 सांसद महोदया सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र/छात्राओं का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में लगभग 52 लाख पौधे रोपित किये जाने हैं, जिनमें 45 लाख पौधरोपण विभिन्न स्थानों जैसे- अमृत सरोवर, सड़क के किनारे, गोशालाओं व खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर रोपित किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी छात्र/छात्राओं से पर्यावरण को बचाने हेतु अपने-अपने घरो पर एक-एक पौध रोपित करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद दिया। 

            विशिष्ट अतिथि/मा0 सासंद महोदया ने मा0 मंत्री जी के साथ उन पुराने बीते हुए मार्मिक लमहों का याद कर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। मा0 सांसद महोदया द्वारा जिलाधिकारी जसजीत कौर व अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनका जनपद में मौजूद रहना जैसे- सूखे में बारिश हो जाना है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग पर्यावरण की सुरक्षा को गम्भीरता से लें। उन्होंने कहा कि आप सभी एक-एक पौध रोपित कर उसकी सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छ वायु, स्वच्छ पानी की अत्यन्त कमी होती जा रही है। वृक्षों को काटा जा रहा है, सभी लोगों की विद्युत पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। उन्होंने बढ़ते हुए तापमान पर चिन्ता जतायी। उन्होंने कहा कि आप सब लोग वृक्षारोपण के प्रति गम्भीर हों, अन्यथा आने वाले दिनों में इसके भयानक दुष्परिणाम देखेंगे। उन्होंने वृक्षों की तुलना दवाइयों से करते हुए कहा कि जैसे- आप दवाइयों के टैबलेट की हिफाजत करते हैं, वैसे ही वृक्षों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के बाद उन्हें जीवित रखना सबसे बड़ी चुनौती है। रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपने आवास में रोपित पौधों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया।  

           वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का समापन मा0 राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृत्व एवं शिशु विभाग, उ0प्र0/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण के सम्बोधन से किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में मा0 सांसद महोदया सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया। उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में बहुत तेजी से जंगल काटे जा रहें हैं, ऐसा लगता है कि आने वाले वर्षों में ब्राजील को जंगलविहीन बना दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का मानना है कि पूरे विश्व में ब्राजील के जंगल तापमान, वर्षा आदि को नियंत्रित करते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने में ब्राजील के जंगलों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति वृक्षारोपण के आंकड़ों पर ध्यान न देकर स्वयं एक-एक वृक्ष रोपित कर उसकी सुरक्षा का जिम्मा स्वयं उठायें। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशासन के सभी लोग एकीकृत प्रयास कर पर्यावरण सहित अन्य सभी संस्थाओं को बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आज बहुत सारी बीमारियाँ पर्यावरण के दूषित होने से उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें मानव समाज का कल्याण करना है, तो पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा। उन्होंने सभी को जेनरिक दवाइयों का उपयोग करने हेतु जागरूक किया। 

            इसी प्रकार जनपद के सभी तहसील, ब्लाक, शिक्षण संस्थान के कार्यालयाध्यक्षों सहित समस्त कर्मचारियों द्वारा एक-एक पौध रोपित किया गया। जनपद में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम, वृक्ष बाल भण्डारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी प्रकार वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर पालिका द्वारा वृहद वृक्षारोपण कराया गया। सभी कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस प्रकार जनपद में विभिन्न स्थानों यथा-ग्राम वन, आयुष वन, नक्षत्र वन, शक्ति वन के अन्तर्गत विभिन्न अमृत सरोवरों, गोशालाओं में पौध रोपित किया गया।