स्केटिंग गेम का ये अद्भुत और सफल कार्यक्रम खिलाड़ियों के आगे के रास्ते खोलेगा- प्रकाश ठाकुर

स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप 2023 सम्पन्न,300 से ऊपर खिलाड़ियों ने लिया भाग

स्केटिंग गेम का ये अद्भुत और सफल कार्यक्रम खिलाड़ियों के आगे के रास्ते खोलेगा- प्रकाश ठाकुर
स्केटिंग गेम का ये अद्भुत और सफल कार्यक्रम खिलाड़ियों के आगे के रास्ते खोलेगा- प्रकाश ठाकुर
स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप 2023 सम्पन्न,300 से ऊपर खिलाड़ियों ने लिया भाग
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। 9 अप्रैल रविवार को उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में स्केटिंग गेम का भव्य और अब तक सबसे बड़ा आयोजन सम्पन्न हुआ। टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर सेकेट्री पावन पाटिल ने बताया है कि देवास डिस्ट्रिक्ट स्पीड स्केटिंग एसो.,डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसो. देवास एवं सैंडी एकेडमी द्वारा इस प्रतियोगिता को आयोजित किया गया था। लगभग 300 से ऊपर खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने।कार्यक्रम की शुरुआत श्री चेतन राठौड़ सचिव प्रेस क्लब,
श्री आशीष गुप्ता देवास जिला साइकलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष,श्री अभिषेक लाठी जिला साइकलिंग एसोसिएशन उपाध्यक्ष,श्री पवन यादव रोलर बास्केट बॉल मध्यप्रदेश सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई,इसके बाद विभिन्न उम्र की कैटेगरी में मैच खेले गए। विजेता खिलाड़ियों को श्री प्रकाश सिंह ठाकुर, संगीता ठाकुर,श्री राजीव खण्डेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष,श्री अनिलराज सिंह सिकरवार पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष, रवि जैन सभापति नगर निगम, चेतन राठौड़ सचिव प्रेस क्लब,पार्षद भूपेश ठाकुर द्वारा केश प्राइस व मैडल प्रदान किये गए। इस अवसर पंकज श्रीवास्तव,शैलेन्द्र चंद्रवंशी,देवराज सांगते,राजवीर ठाकुर,सूरज बामनिया,तन्मय मेहता,उर्वशी मंडलोई,रैना कैशल,हर्षिता कौशल,प्रियंका ठाकुर,हनी बाजोरिया,शीतल चौधरी,हरिप्रिया यादव,सुनील मालवीय,चेतन चोधरी,जतिन लोट,जय पटेल,रोहित पटेल,रोहित चौधरी किरण राठौर,आयुष,दीपक,प्रियांशी कदम,उत्सव बारोड सहित सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी कार्यक्रम आयोजक रश्मि ठाकुर ने दी।