बैराड़ से तीन बसें भरकर पहुंचे सैंकड़ों लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया पट्टा दिलाने का भरोसा।

बैराड़ में पट्टा कांड और सट्टा कांड किसी से छुपा नहीं है उसी मामले को लेकर सरकारी चरनोई भूमि पर कब्जा जमाने वाले सैंकड़ों लोगों ने आज मुख्य मंत्री ने मुलाकात की

बैराड़ से तीन बसें भरकर पहुंचे सैंकड़ों लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया पट्टा दिलाने का भरोसा।
बैराड़ पट्टा कांड के दोषी, वा अवैध पट्टा धारियों की फाइल फोटो

*बैराड़ से तीन बसें भरकर पहुंचे सैंकड़ों लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया पट्टा दिलाने का भरोसा।*

7 जून 2023 को भोपाल पहुंचे बैराड़ चरनोई भूमि पर अवैध कब्जा जमा कर निर्माण कार्य करने वाले नगरीय निवासियों को भरोसा दिलाते हुए प्रदेश के मुखिया शिव राज सिंह चौहान ने सैंकड़ो लोगों को आश्वाशन देते हुए कहा प्रदेश सरकार कुछ ही दिनों में ऐसे गरीब लोग जिनके पास रहने घर नहीं है उन्हें पट्टा वितरण कर आवास दिलाने का काम सुरु करेगी। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री सुरेश धाकड़ के नेतृत्व में सभी बैराड़ निवासी पहुंचे जिनका पक्ष सुरेश धाकड़ ने मुख्य मंत्री के सम्मुख रखा। 

*आखिर क्यों उछल रहे हैं ये सैंकड़ों लोग, आखिर क्या है पट्टा कांड।*

दराशल विगत दिनों से पट्टे कांड की फाइल हाई कोर्ट में लंबित है जो चरनोई शासकीय भूमि पर अवैध पट्टा दिलाने वाले कुछ भू माफियाओं ने सरकारी भूमि के ही पट्टे काट डाले कुछ क्रांतिकारी पत्रकारों की पहल से ये पट्टा कांड उजागर हुआ तो मामला ईओडब्ल्यू वा हाई कोर्ट में जा अटका, इस अटके मामले को लेकर 15 - 20 शाल से कब्जा जमाकर लोगों के गले में आज भी घंटी लटकी हुई है। परंतु आज नेता नगरी और पट्टा कांड के माफियाओं से साथ अवैध पट्टा धारी मुख्य मंत्री के द्वार जा खड़े हुए। मुख्य मंत्री ने मामला को समझते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है उन्हें सरकार जमीन देकर आवास उपलब्ध कराने का काम करने बाली है। अब ये कहना मुश्किल होगा पट्टा उसी जमीन का मिलेगा जो जहां रह रहा है या सरकार अलग से कहीं जमीन आवंटित करेगी। वहीं सवाल यह भी उठता है कि कौन लोगों ने सरकारी चरनोई भूमि को अपनी संपत्ति समझ कर पट्टे काटे और काटे तो अब तक क्यों सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।