पिंडरा में दीन दुखियों का नया मसीहा
पिंडरा में दीन दुखियों का नया मसीहा
पिंडरा में दीन दुखियों का नया मसीहा
KTG समाचार वाराणसी
वाराणसी के पिंडरा ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बरवां में फूड प्वाइजन होने की वजह से सैकड़ों व्यक्तियों की तबीयत बिगड़ी, जिसकी खबर मिलने पर लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ उन सभी पीड़ित व्यक्तियों व परिजनों से मिलने के लिए पिंडरा बाजार पीएससी से जिला अस्पताल तक पहुंचे, पिछड़ी जातियों के मसीहा बनते जा रहे डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा दीनदयाल हॉस्पिटल वाराणसी में पहुंचकर एक एक कर सभी पीड़ितों से मिले जहां लगभग 50
की संख्या में पीड़ित उपस्थित रहे और सबकी तबीयत की खबर लिए, वही पीड़ित परिवारों ने बड़ा ही प्यार आशीर्वाद दिया और कहा कि एक आप ही ऐसे व्यक्ति हैं जो इतनी दूर से चलकर हमारा हाल चाल लेने पहुंचे और गांव का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा, यहां तक की प्रधान भी नहीं पहुंचा! डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा ने सबके हौसला बढ़ाते हुए सब के सब कुशल घर वापस लौटने की कामना की!