डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जोधपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय ने किया निरीक्षण

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जोधपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय ने किया निरीक्षण

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जोधपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय ने किया निरीक्षण

 दीपांकुर चौहान केकड़ी |आज डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति  एवं सहभागी प्रोफेसर  (वैद्य) राकेश कुमार शर्मा ,प्रोफेसर, एनाटॉमी विभाग, यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदा, जोधपुर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी एवं आंगिक चिकित्सालय में निरीक्षण हेतु दौरा किया। इसके उपरांत उन्होंने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की गतिविधियों का अवलोकन किया साथ ही गणेश धाम स्थित परिसर एवं जिला चिकित्सालय में संचालित इंटीग्रेटेड होम्योपैथिक ओपीडी का दौरा किया। साथ ही यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक, केकड़ी की आवंटित भूमि का अवलोकन किया। माननीय कुलपति महोदय द्वारा महाविद्यालय की गतिविधियों एवं विकसित विभाग को देखकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय का प्राचार्य, डॉ पुनीत आर शाह द्वारा साफा पहनाकर, आंगिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार आचार्य द्वारा शॉल भेंट प्रदान कर एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुबाला राजग द्वारा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। प्रोफेसर (वैद्य) राकेश कुमार शर्मा जी को विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि अग्रवाल ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र आचार्य द्वारा सभी के सम्मान में स्वागत भाषण दिया गया। साथी ही चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सा पद्धतियों का इलाज की भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए राजकीय जिला अस्पताल में सुचारु रुप से संचालित एकीकृत होम्योपैथिक ओपीडी के बारे में बताया। डॉ राजेश मीणा द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों को माननीय कुलपति महोदय के सामने प्रस्तुत किया गया। माननीय कुलपति महोदय ने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय में जो शेष कार्य लंबित है उनका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। प्रोफेसर (डॉ) राकेश कुमार शर्मा  द्वारा महाविद्यालय की प्रगति को सराहनीय बताया।

 अंत में प्राचार्य डॉ पुनीत आर शाह ने माननीय कुलपति महोदय एवं प्रोफेसर (वैद्य) राकेश शर्मा  का आभार व्यक्त करते हुये अपना आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया और साथ ही सभी शैक्षणिक व शैक्षणिक, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कार्मिक गणों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।