देवास जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देवास जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देवास जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देवास जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास । उप संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा ने बताया कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला-देवास द्वारा राज्य पोषित योजना के घटक ‘‘कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण‘‘ अंतर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य के विभिन्न उन्नत प्रक्षेत्रों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, इन्दौर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

जिला देवास के किसानों को उन्नत उद्यानिकी तकनिकी की जानकारी देने के लिए प्रदेश के विभिन्न प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों और खाद्य इकाईयों का भ्रमण कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिलें के 30 किसानों के दल को राज्य के उद्यानिकी प्रक्षेत्रों, जैविक खाद निर्माण इकाई का भ्रमण कराया गया। किसानों को उद्यानिकी से जुड़ी उपज और तकनिकी के बारे में जानकारी दी गई। 

उप संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा ने बताया कि कार्यशाला आयोजित कर उन्नत उद्यानिकी तकनिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को उन्नत उद्यानिकी तकनिकी अपनाकर व बेहतर पैदावार से लाभ प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। भ्रमण और प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे उद्यानिकी किसानों में अब उत्साह देखा जा रहा है।