शास. कन्या महाविद्यालय में खेलकूद गतिविधियां एवं परिचर्चा का आयोजन हुआ
शास. कन्या महाविद्यालय में खेलकूद गतिविधियां एवं परिचर्चा का आयोजन हुआ
शास. कन्या महाविद्यालय में खेलकूद गतिविधियां एवं परिचर्चा का आयोजन हुआ
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले खेलों इंडिया यूथ गेम्स के प्रचार प्रसार अंतर्गत महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद गतिविधियां एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत 27 जनवरी को छात्र-छात्राओं के साथ परिचर्चा की गई एवं दिनांक 25 जनवरी को टेबल टेनिस, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाडिय़ों ने बढ़चढक़र हिस्सा लेते हुए अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शोभा सुद्रास ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और खेल कूद की गतिविधियों में बड़-चड़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाए व प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अधिकारी डॉ. नेहा बघेल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर लोकेश जरवाल, राजीव साहू, प्रो. वर्षा गोले, प्रो. प्रीति तगाया, प्रो. दीपान्विता गांगुली, अरूण रघुवंशी सहित महाविद्यालय की छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।