कीचड़युक्त गन्दा पानी से भरा रास्ता ग्रामीण परेशान

कीचड़युक्त  गन्दा पानी से भरा रास्ता  ग्रामीण परेशान

अनूपपुर मध्य प्रदेश से दीपक केवट

 जैतहरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी मे आम रास्ता पर पानी भरने से मिट्टी जमा होने के कारण कीचड़ की स्थिति बनी हुई है लोगों को निकलने में परेशानी हो रही वही बच्चे, महिला, बुजुर्गों का इस रास्ते से निकलना दूभर हो रहा है| ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ इससे ग्रामीणों में पंचायत के खिलाफ रोष व्याप्त है|

आलम यह है कि गांव के वार्ड क्र नौ और दस के बीच कीचड़ युक्त पानी से भरा लबालब सड़क पर जल निकासी का व्यवस्था नहीं होने के कारण मार्ग पर कीचड़ व गंदा पानी का भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही ग्रामीण कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश हैं| वार्ड नौ के सदस्य रतन पाव,  दस का  उदय पनिका एवं मोहल्ला वासी कुसुम बाई,अमृतलाल,रायसिंह जीवन पाव,धर्मेंद्र, राजेश, उदल यज्ञ नारायण पाव  ने बताया दोनों वार्ड के सर्वजनिक हैंड पंप के पानी रास्ता मे बहकर यहां जमा होता है  हैंडपंप के चबूतरे पर नहाने और कपड़ा धोने से स्थिति और भी दयनीय हो गई है मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया वही गली पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है | जल का निकासी न होने की स्थिति में जाम हुआ गंदा पानी से दुर्गंध उठ रही है मोहल्ला वासियों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा ऐसी स्थिति में संक्रमण जैसी बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है इस रास्ते पर सीसी रोड  का भी निर्माण पूर्व में पंचायत द्वारा करवाया गया है परंतु पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराई गई और न ही इन हैंडपंपों में सोख्ता गड्ढा बनवाया गया लोगों के नहाने धोने से  गंदा पानी बहकर गली में ही जाम होता है बजबजा रही गंदगी से बीमारी फैलने का आशंका बनी है  पंचायत को साफ सफाई के लिए कई बार आवेदन दिया गया बावजूद ध्यान नहीं दी जा रही है जबकि सड़क पर मुरूम डालकर गंदगी से निजात दिलाई जा सकती किंतु पंचायत की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी हुई है|