आनंद उत्सव 2030 के तहत जिले में तिल के लड्डू, पतंग , खेल सामग्री एवम् स्वेटर वितरण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं हुआ आयोजन

राज्य आनंद विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले आनंद उत्सव के अन्तर्गत देवास जिले के आनंद विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा

आनंद उत्सव 2030 के तहत जिले में तिल के लड्डू, पतंग , खेल सामग्री एवम् स्वेटर वितरण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं हुआ आयोजन
आनंद उत्सव 2030 के तहत जिले में तिल के लड्डू, पतंग , खेल सामग्री एवम् स्वेटर वितरण के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं हुआ आयोजन
 आनंद उत्सव 2023 में  "55 वर्षीय श्रमिक वर्ग महिला ने लगड़ी दौड़  लगाकर मनाया आनंद उत्सव"
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास
राज्य आनंद विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले आनंद उत्सव के अन्तर्गत देवास जिले के आनंद विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता
 के मार्गदर्शन में जिले में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जा रहा है । 
डॉ समीरा नईम ,समन्वयक राज्य आनंद संस्थान ने बताया कि इसी तारतम्य में देवास शहरी क्षेत्र में श्री हरि सोसाइटी द्वारा श्रीहरि गार्डन गोमती नगर में आनंद उत्सव का  आयोजन बावडिया श्रमिक वर्ग ,खाना बनाने का काम करके अपने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली महिलाओं के साथ किया गया जिसमें 35 से 65 वर्ष की लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने अपने बचपन को याद करते हुए आनंद उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेकर आनंद की अनुभूति की। प्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चेयर रेस , रस्सा खींच और लंगड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता के माध्यम से सभी ने अपनी सारी परेशानियों को भूलकर आनंद उत्सव को वास्तविकता में जिया। उत्साह इस तरह का था कि एक 65 वर्षीय महिला ने भी लगडी दौड़ में भाग लेकर पुरुस्कार प्राप्त किया और जीवन का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। अगर हौसला हो तो कुछ भी किया जा सकता है।
इस दौरान शरू श्री डी के यादव एवम मुस्कान राठौर  के द्वारा कराओके पर मधुर गीतों की प्रस्तुति भी दी गई जिनपर महिलाओं ने नृत्य करके आयोजन के सफलता का जश्न मनाया।  आयोजन के पश्चात पुरुस्कार वितरण किया गया । 
इस आयोजन में श्रीहरि सोसायटी द्वारा संचालित आनंदम केंद्र की सुश्री हिना राठौर, सुश्री सफिया कुरेशी, डॉ सुषमा अरोरा,अध्यक्ष लायंस क्लब की महिलाओं के उत्साह वर्धन में महती भूमिका रही।संस्था मानस,के श्री हेमंत शर्मा ,श्री राजेश पटेल की पूरी टीम द्वारा
इसी तरह शिवाजी नगर झुग्गी बस्ती में भी आनंद उत्सव का आयोजन किया गया । इस आयोजन में झुग्गी बस्ती की महिलाओं और बच्चों के साथ ही विभिन्न खेल आयोजित किये गए । बालिकाओं महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की । मजेदार म्यूजिकल चेयर रेस और रस्सा खींच में बच्चो और महिलाओं ने उत्साह से सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में न्यायाधीश सुश्री महजबीन खान ,जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल उपस्थित रहें। इसके साथ संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री हेमंत शर्मा ने तिल के लड्डू, पतंग , खेल सामग्री एवम स्वेटर का अतिथियों के कर कमलों से वितरण किया गया, कराओके गायक श्री राजेश पटेल , श्री सुनील पॉल 
द्वारा बेहतरीन गीतों के माध्यम से आनंद उत्सव के उत्साह की वृध्दि की। उक्त आयोजन  आनंद विभाग की जिला टीम समन्वयकडॉ समीरा नईम के मार्गदर्शन में जिला टीम सदस्य डॉ ममता शाक्य, श्री दीपक शुक्ला , डॉ गजेंद्र शर्मा , सुश्री कृपाली राणा और डॉ विजय वर्मा द्वारा संचालित कर सम्पन्न कराया गया। 
इसी के साथ महिलाओं के लिए  दिनांक 16/1/23को दोपहर 1 से 3 बजे तक आनंद उत्सव का आयोजन शासकीय चिमनाबाई माध्यमिक कन्या शाला में भी पालक माताओ ,महिला शिक्षकों द्वारा किया जाएगा।उत्सव सभी महिलाओं के आनंद हेतु आयोजित किया गया गया, इछुक सभी का कार्यक्रम में सहभागिता हेतु स्वागत रहेगा ।