कलेक्टर श्री गुप्ता ने की जिला शहरी विकास अभिकरण एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा।
नेमावर, सतवास, कांटाफोड और हाटपीपल्या में ट्रेचिंग ग्राउण्ड का सीमांकन एवं भूमि का आवांटन की कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने की जिला शहरी विकास अभिकरण एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा।
नेमावर, सतवास, कांटाफोड और हाटपीपल्या में ट्रेचिंग ग्राउण्ड का सीमांकन एवं भूमि का आवांटन की कार्यवाही करें।
जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू करें और सर्वेक्षण एजेंसी को नियुक्त करें।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिला शहरी विकास अभिकरण एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली। बैठक में पीओ डूडा श्री रमेश भट्ट, उप संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा सहित विभागीय के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में शेष बचे हुए कार्यो का टेंडर बुलाकर कार्य पूर्ण करें। सोनकच्छ में बायपास रोड पर स्थित 11 दुकानों को नया स्थान आवांटित कर नये स्थान पर स्थानांतरित करें। टोंकखुर्द में बनाये गये 09 आंगनवाडी भवन अभी आवांटित नहीं किये गये। आंगनवाडी केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कर आंगवाडिया शीघ्र आवांटित करें। टोंकखुर्द में फायर ब्रीगेड की शेष राशि जमा कर के फायर ब्रीगेड प्राप्त करें और जनहित में उपयोग करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि हाटपीपल्या में पूर्व में बनी 84 दुकानें पुन: कार्यवाही कर आवांटित करें। हाटपीपल्या में खराब सड़को का पेचवर्क कार्य करें। कन्नौद में कार्य योजना बनाकर ड्रेनेज सिस्टम ठीक करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि सतवास में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत खातों में राशि गई है, उसकी वसूली करें। सतवास में आदिम जाति कल्याण विभाग की 05 दुकाने बनाई गई है, दुकानों को आवांटित करने की कार्यवाही करें। कांटाफोड में सडक पर जहां जाम लगता है, वहां से अतिक्रमण हटाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने नेमावर की पेयजल व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की एवं जल निगम से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि योजना में नेमावर को भी शामिल करें और पेयजल उपलब्ध कराये। नेमावर, सतवास, कांटाफोड और हाटपीपल्या में ट्रेचिंग ग्राउण्ड का सीमांकन करे, जाने का रास्ता और भूमि का आवांटन करने के संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल निगम को निर्देश दिये कि नेमावर से कन्नौद आ रही पानी की पाईप लाईन को ठीक करें। पाईप लाईन बार-बार लिकेज हो जाती है, जिससे खेतों में पानी भरने से खसल खराब होने की शिकायते आ रही है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू करें और सर्वेक्षण एजेंसी को नियुक्त करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि, स्व सहायता समूह, बैंक लिंकेज की प्रगति की समीक्षा की। कौशल एवं उन्नयन अंतर्गत शहरी गरीबों का रोजगार प्रशिक्षण, स्वरोजगार अंतर्गत निजी एवं सामूहिक ऋण के वार्षिक लक्ष्य, अमृत 2.0 योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की जानकारी दी।