अन्नान खॉन ने नीट परीक्षा में 666अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

दौनारी ग्रामवासीयों ने नीट परीक्षा पास करने पर दी बधाइयाँ

अन्नान खॉन ने नीट परीक्षा में 666अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन
रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
अन्नान खॉन ने नीट परीक्षा में 666अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन
अन्नान खॉन ने नीट परीक्षा में 666अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अन्नान हन्नान खान पुत्र श्री शब्बीर खान निवासी दौनारी तहसील सैपऊ जिला धौलपुर

के द्वारा नीट परीक्षा में 666 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक 1947 प्राप्त की है।

गांव पंचायत दौनारी उपखण्ड सैपऊ में जिला धौलपुर का नाम रोशन किया है।

 अन्नान खॉन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों  एवं मित्रों को दिया।

सभी ग्रामवासियों ने उसकी मेहनत और लगन की सराहना की एवं उसकी उपलब्धि पर आशीर्वाद देकर उज्वल भविष्य की कामना की।