कुँऐ में गिरकर युवक की हुई मौत 2 दिन से लापता था मृतक युवक
सुबह शौच के लिए निकला था घर से पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा
कुँऐ में गिरकर युवक की हुई मौत 2 दिन से लापता था मृतक युवक
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर के बडौदा मेव थाना अन्तर्गत गाँव दीनार मे 40 वर्ष युवक की कुँऐ मे गिरने से मौत हो गई। मृतक परिजनो ने बताया कि दुल्ली सुबह घर से शौच के लिए जँगल मे गया था जो दोपहर होने तक वापस घर नही लौटा परिजनो के काफी तलाश करने पर नही मिला तो परिजनो ने बडोदा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी जिसकी सूचना पर बडोदा मेव थानाप्रभारी मय जाप्ते दीनार गाँव मे पहुँचे जिन्होने स्थानीय गाँव के लोगो से पूछताछ की जिन्होने स्थानीय गाँव के लोगो के साथ मिलकर कुँऐ बावडीयो मे तलाश करने पर एक कुँऐ मे लाश तैरती नजर आई जिसे ग्रामीण लोगो कि मदद से बाहर निकाला गया जिसकी पहचान दुल्ली पुत्र चेतराम जाट उम्र 40 साल के रूप मे कि गई। मृतक के शव को कब्जे मे लेकर सामान्य चिकित्सालय मे पोस्ट मोर्टम के लिए मोर्चरी पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर शव परिजनो को सौप दिया हैं। मृतक युवक का अक्सर बीमार होना बताया जा रहा है ।