संयोग प्रभा एक किरण उम्मीद की संस्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

संयोग प्रभा एक किरण उम्मीद की संस्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर 

हल्द्वानी ...आज जहां पूरे देश में 75 वा स्वतंत्र दिवस मनाया जा रहा है वही आज हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहयोग प्रभा एक किरण उम्मीद की संस्था एवं प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य कुसुमलता जलाल द्वारा झंडा रोहण किया गया इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।इसी बीच बच्चों द्वारा राष्ट्रगान व रंगारंग कार्यक्रम के साथ अमृत महोत्सव मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब भाई भाई देश को एक संदेश भी दिया। इस अवसर पर सहयोग प्रभा संस्था द्वारा बच्चों को टिफिन वितरित किए गए। इस दौरान सहयोग प्रभा एनजीओ अध्यक्ष मीनाक्षी सनवाल व उनके पदाधिकारियों द्वारा बताया कि आज आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं।और आज प्राथमिक विद्यालय मुखानी में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं ।और हमारी संस्था उन वीर सपूतों को नमन करती है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना खून बहाया था। और देश के लिए शहीद हुए थे।

 इस दौरान संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी सनवाल, उपाध्यक्ष सोनिका कपिल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्वेता कपिल, सचिव माया गोस्वामी, उप सचिव मीनाक्षी रावत, कोषाध्यक्ष सुभ्रा नैनवाल, सलाहकार विपिन जोशी, संस्था के सदस्य रेणुका भट्ट कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थीं।