समाज कल्याण अधिकारी को हटाने और सतपाल बत्रा की बहाली की मांग को लेकर दिव्यागो ने सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन सीडीओ विशाल मिश्रा को सौंपा
ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर - समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध को जनपद ऊधम सिंह नगर से हटाने की मांग को लेकर केन्द्रीय दिव्यांग कल्याण परिषद के अध्यक्ष एम सलीम खान के नेतृत्व परिषद के पदाधिकारी नगर के जवाहरलाल नवोदय विद्यालय परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के के माध्यम से सीएम धामी को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जिले में तैनात समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध द्वारा बेवजह दिव्यांग पेंशन के भुगतान के नाम पर परेशान किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी ने करीब 3700 दिव्यांग पेंशनों पर रोक लगा दी है। जबकि उनके द्वारा इस संबंध में किसी भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की संतुष्टि नहीं ली गई है।उनका कहना था कि जब कोई दिव्यांग जन पेंशन की जानकारी लेने समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध के पास जाता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अमन अनिरुद्ध की अफसरशाही से जिले भर के दिव्यांग जन तंग आ चुके हैं। वही उन्होंने समाज कल्याण विभाग में पूर्व मे कार्यरत वरिष्ठ कर्मचारी सतपाल बत्रा की बहाली की मांग सीएम से की। उन्होंने कहा कि सतपाल बत्रा एक मृदुल और दिव्यांग सेवक के रूप जनपद ऊधम सिंह नगर में कार्य कर रहे थे। लेकिन विभाग ने उनका नैनीताल जनपद में स्थानांतरण कर दिया।जिसकी वजह से जिले भर के दिव्यांगो को घौर परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की सतपाल बत्रा की बहाली पुनः ऊधम सिंह नगर में जनपद ऊधम सिंह नगर में किए जाने की मांग की इस दौरान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष एम सलीम खान, महामंत्री गुरमीत सिंह नरूला, सचिव निजामुद्दीन अंसारी, महासचिव योगेन्द्र सिंह चौहान, ओमपाल कोहली,आशू कुमार आदि मौजूद थे।