पोषण अभियान के अर्न्तगत 'संभव अभियान' "पोषण संर्वधन की ओर एक कदम" के जनपद में सफल संचालन हेतु जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 20 जून/ पोषण अभियान के अर्न्तगत ‘संभव अभियान‘ ‘‘पोषण संर्वधन की ओर एक कदम‘‘ के जनपद में सफल संचालन हेतु जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास चन्द्र की अध्यक्षता में सोमवार को अपरान्ह 12ः30 बजे प्रेरणा सभागार, विकास भवन, सुलतानपुर में यिका गया, जिसमें कुषोपण से ग्रस्त बच्चों की समय से पहँचान करते हुए प्रबन्धन सुनिश्चित करने हेतु विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि अभियान का उद्देश्य कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की समय से पहचान करते हुये प्रबंधन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के मुख्य लक्षित समूह जन्म मे समय अल्प वजन के बच्चे, सैम, मैम तथा गम्भीर अल्प वजन के बच्चे शामिल हैं। इसके तहत जून 2022 के अन्तिम सप्ताह में वजन सप्ताह तथा संभव अभियान अग्रिम तीन माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर 2022 में क्रियान्वयन किया जायेगा। जुलाई माह का मुख्य फोकस स्तनपान प्रोत्साहन अगस्त माह का मुख्य फोकर उपरी आहार प्रोत्साहन तथा सितम्बर माह का मुख्य फोकस बीमारी व एनीमिया से बचाव होगा। इसके अतिरिक्त जुलाई माह में पोषण उत्सव अगस्त माह में पोषण चौपाल व सितम्बर माह में पोषण पंचायत का आयोजन किया जायेगा उक्त अभियान को ग्राम्य विकास, पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, आयुष विभाग के समन्वय से प्रत्येक परियोजना में किया जाना है। उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु बच्चों के वजन, लम्बाई आदि को लेने का सही तरीका तथा उसकी फीडिंग पोषण ट्रैकर पर किये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविकाएं व टी0एस0यू0 से जनपद प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।