स्कूल में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए लगाए चिकित्सा शिविर में 10 बच्चे टीबी संक्रमित मिले

नेक कमाई समूह की ओर से नीर फाउंडेशन महाराष्ट्र के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया शिविर में चिकित्सकों की टीम ने इन बच्चों का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण किया व दवाईयां दी

स्कूल में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए लगाए चिकित्सा शिविर में 10 बच्चे टीबी संक्रमित मिले
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

स्कूल में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए लगाए चिकित्सा शिविर में 10 बच्चे टीबी संक्रमित मिले

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर फतेह जंग गुम्बद के पीछे लोहा मंडी में गडरिएं लुहार परिवारों के बीच चल रहे स्कूल में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए लगाए चिकित्सा शिविर में 10 बच्चे टीबी संक्रमित मिले । आप साथ दो सेवा समिति की ओर से यहां ऐसे बच्चों के लिए चलाए जा रहे स्कूल में नेक कमाई समूह की ओर से नीर फाउंडेशन महाराष्ट्र के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया गया । इस शिविर में चिकित्सकों की टीम ने इन बच्चों का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण किया व दवाईयां दी । इसमें से गंभीर 10 बच्चों का टीबी का इलाज किया जाएगा तथा अन्य चिह्नित बच्चों की निशुल्क चिकित्सा होगी । इस अवसर पर बच्चों को डॉं. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट की ओर से जर्सियां वितरित की गई और स्टेशनरी प्रदान की । शिविर का उद्घाटन राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. यादव ने किया । उद्घाटन समारोह में नीर फाउंडेशन के पदाधिकारी रमेश ओटी रमेश सिंह और चिकित्सक डॉं. के. पी. सिंह सहित आप साथ सेवा समिति के पदाधिकारियों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया । नेक कमाई समूह की ओर से मुख्य ट्रस्टी अभिषेक तनेजा ने बताया कि इन बच्चों के पढने के लिए स्कूल भवन बनाने के लिए जमीन के प्रयास सफल हो गए हैं जो चिह्नित हो गई है । मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने मंच संचालन करते हुए बताया कि शिविर में 100 से अधिक बच्चों की चिकित्सा की गई । आप साथ दो सेवा समिति की ओर से संरक्षक डॉं. पंकज गुप्ता और कैप्टन उमराव लाल सैनी ने इन बच्चों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी ।