नक्सली बनकर करने पहुंचे थे डकैती

नक्सली बनकर करने पहुंचे थे डकैती


आरोपितों से बरामद हथियार

पकड़े गए आरोपित।

ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा,  दो आरोपित हुए फरार

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेरजिले के कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र के एक गांव में नक्सली बनकर डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए गांव में घुसे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुलाई भी कर दी। मौका पाकर दो युवक मौके से भाग निकले। पकड़े गए तीन आरोपितों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। डकैती का प्रयास करने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और फरार दो आरोपितों की पता तलाश भी शुरू कर दी है। हालाकि पुलिस आरोपिताें के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की बात से इंकार कर रही है।  जिले के नक्सल प्रभावित कोड़ेकुर्से ग्राम गुरदाटोला में रविवार रात पांच युवक फर्जी नक्सली बनकर गांव में पहुंचे और रात लगभग दो बजे गांव के चमरुराम के घर में जबरन घुस गए। घर में डकैती नियत से घुस आरोपित स्वयं को नक्सली बताकर पैसे की मांग करने लगे। आरोपितों ने अपने साथ कुछ हथियार भी रखे थे। जिससे चमरूराम का परिवार डर गया। लेकिन कुछ ही देर में उनकी गतिविधियों को देखकर चमरुराम के परिवार को शक हुआ कि वे नक्सली नहीं और लूट की नियत से घर में घुसे हैं। जिसके बाद परिवार के लोगों ने हिम्मत करके फ़र्ज़ी नक्सलियों का विरोध किया और शोर करने लगे। परिवार के लोगों का शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। खुद को फंसता देख फ़र्ज़ी नक्सलियों ने भागने की कोशिश की। जिनमें से तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और 2 आरोपित मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। स्वयं को नक्सली बताकर गांव में घुसकर डकैती का प्रयास करने वाले आरोपितों की आक्रोषित लोगों ने धुलाई भी कर दी। सोमवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम गांव में पहुंची। थाना प्रभारी रविंद्र मंडावी ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम गुरदाटोला में कुछ लोग डकैती की नियत से घर में घुसे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। जिस पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और डकैती के आरोप में पकड़े गए शिवा गावड़े निवासी ग्राम जुनवानी दल्लीराजहरा, जितेंद्र कुमार रामटेके निवासी ग्राम पेंड्री राजनांदगांव और संतोष गुप्ता निवासी ग्राम गेंदाटोला राजनांदगांव को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा। डकैती के लिए गांव में घुसे आरोपित भागने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान अंधेर में गिरने से उन्हें चोट भी आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नक्सली बंदूक लेकर पहुंचे थे वारदात को अंजाम देने

जिले में नक्सलियों के नाम पर लूट या दहशत फैलाने का यह पहला मामला नही है, इसके पहले भी फ़र्ज़ी नक्सली बनकर इस तरह की वारदात को अन्जाम दिया जा चुका है। रविवार रात ग्राम गुरदाटोला में घुसे आरोपित अपने साथ हथियार के रूप में चाकू व हंसिया के साथ नक्सली बंदूक व नक्सली गोलियां लेकर पहुंचे थे। जिससे ग्रामीणों को लगे वे नक्सली हैं, लेकिन उनकी असलियत सामने आ गई और ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा।