देवास जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
आई.टी.आई परिसर विकास नगर देवास में 21 जनवरी को आयोजित होगा
देवास जिले में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आई.टी.आई परिसर देवास में 21 जनवरी को
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय देवास द्वारा जिले के युवाओं के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक आई.टी.आई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। मेले में उपस्थित होने वाले आवेदकों को वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र लाना एवं शासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले में निजी कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरांत नौकरी के लिए चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में देवास से आयशर, पैरीवेयर रोका, यशस्वी ग्रुप, भारतीय जीवन बीमा निगम, चामुण्डा इण्टरप्रायजेस, देवास मेटल एवं इन्दौर से जॉब फैक्ट्री, शिवशक्ति बायोप्लांट मैजिक ग्रो बायोटेक आदि कम्पनियों द्वारा भाग लिया जायेगा।